Saturday, August 2, 2025

Mehboob Muzawar's (ex- ATS, Mumbai) confession on 2025-08-01 - a


कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) ने स्वयं स्वीकार किया था कि “भगवा आतंकवाद” (Bhagwa Terror) जैसा शब्द उन्होंने अपनी इच्छा से नहीं, बल्कि पार्टी आलाकमान के दबाव में इस्तेमाल किया था।

अब पूर्व एटीएस (ATS) अधिकारी महबूब मुजावर (Mehboob Muzawar) का भी खुलासा सामने आया है कि उन्हें मालेगांव विस्फोट मामले (Malegaon Blast Case) में संघ प्रमुख को झूठे मुकदमे में फँसाने का निर्देश मिला, जिसे उन्होंने मानने से इनकार कर दिया। भगवा आतंक जैसा कुछ नहीं था, हिंदुओं को फँसाया गया।

इन दोनों स्वीकारोक्तियों से यह निर्विवाद सिद्ध होता है कि कांग्रेस (Congress) ने योजनाबद्ध रूप से हिंदू समाज को आतंकवाद से जोड़ने का एक गहरा और दुर्भावनापूर्ण षड्यंत्र रचा था। और अब समय आ गया है कि वह देश के सामने आकर माफ़ी मांगे। 

Courtesy: Dr Sudhanshu Trivedi 
* How Congress Travels 
* How India Travels 

No comments:

Post a Comment